सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले, दाम हुए धड़ाम, फटाफट जानिए नया भाव
देशभर में त्योहारों को सीजना तो समाप्त हो गया है, लेकिन अब शादियों की बेला चल रही है। शादियो के समय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम ऊपर नीचे होने से ग्राहकों में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति की बनी हुई है। अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। एक बार फिर सोने के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
बुधवार को 22 कैरेट सोने के भाव में 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत अब 47,500 रुपये से नीचे और 47,410 रुपये हो गई है। हैदराबाद और दिल्ली जैसे शहरों में तो गिरावट और भी बड़ी थी। इन शहरों में पीली धातु के दाम 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरे। चेन्नई में सोने की कीमत 370 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गई। यह भी पढ़ें- सोने की कीमत आज, 12 दिसंबर 2021: सोने की कीमत 600 रुपये नीचे।
जानिए अपने शहर में सोने के दाम
चेन्नई- 45,540
मुंबई- 47,410
दिल्ली- 47,450
कोलकाता- 47,450
बैंगलोर- 45,300
हैदराबाद- 45,300
केरल- 45,300
पुणे- 46,460
वडोदरा- 47,380
अहमदाबाद- 46,800
जयपुर- 47,300
लखनऊ- 46,000
कोयंबटूर- 45,540
– ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
– मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस(SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।