हफ्ते भर में सस्ता हुआ सोना–चांदी, आगे गिरावट की संभावना
आईबीजीए के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 29 अगस्त (सोमवार) को सोना 51,265 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 2 सितंबर (शुक्रवार) तक 681 रुपये घटकर 50,584 रुपये तक आ गया है.|
वहीं चांदी भी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 681 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,844 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (29 अगस्त से 2 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 51,265 था, जो शुक्रवार तक घटकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 54,316 रुपये से घटकर 52,472 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य
गौरतलब है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
29 अगस्त, 2022- 51,265 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 अगस्त, 2022- 51,188 रुपये प्रति 10 ग्राम
31 अगस्त, 2022- मार्केट हॉलिडे
01 सितंबर, 2022- 50,409 रुपये प्रति 10 ग्राम
02 सितंबर, 2022- 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
29 अगस्त, 2022- 54,316 रुपये प्रति किलोग्राम
30 अगस्त, 2022- 54,350 रुपये प्रति किलोग्राम
31 अगस्त, 2022- मार्केट हॉलिडे
01 सितंबर, 2022- 52,022 रुपये प्रति किलोग्राम
02 सितंबर, 2022- 52,472 रुपये प्रति किलोग्राम
आगे गिरावट की संभावना
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर, कमोडिटी रिसर्च, तरुण तत्संगी का कहना है कि सर्राफा बाजार में सोने का भाव 46,000 रुपये तक आ सकता है. इसका कारण बताते हुए तरुण कहते हैं कि वैश्विक और घरेलू मार्केट में फिलहाल कोई ऐसा फैक्टर नजर नहीं आ रहा, जिससे सोने के भाव को सहारा मिले. पहले रूस और यूक्रेन की जंग की वजह सोने के कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन अब इस तनाव का असर भी जाता रहा है.