Gold Rate, Cheapest Gold: इतना सस्ता हो गया है सोना, फटाफट खरीद लें नहीं तो पड़ेगा पछताना, जानें क्या है गोल्ड का रेट
Gold Rate, Cheapest Gold: भारत में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. सोने के दाम में थोड़ी-सी उछाल के बाद फिर कम हो गए हैं और एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव लगभग 0.25% गिरकर 47,510 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी की कीमत वायदा में 0.22% बढ़कर 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इस तरह से देखें तो वैश्विक रुख के बीच पांच सत्रों में सोने की कीमतों में लगभग ₹1,000 की गिरावट आई है.Also Read – Gold-silver rate today, 23 July 2021: लॉन्ग टर्म के लिए गोल्ड-सिल्वर के फंडामेंटल मजबूत, जानिए-आपके शहर में आज किस भाव पर मिल रहा है 10 ग्राम सोना?
वहीं, जानकारों का कहना है कि MCX पर सोने के दाम (Gold Price) ₹46,850 से ₹48,400 के बीच रहेगा. मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. हाजिर सोना 0.2% की गिरावट के साथ 1,803.33 डॉलर प्रति औंस पर था. पिछले पांच दिनों में यानी इस सप्ताह अब तक कीमती धातु लगभग 0.4% नीचे है. Also Read – Gold price today, 22 July 2022: सोने-चांदी के भावों में गिरावट, जानिए- आज किस भाव पर बिक रहा है सोना?
भविष्य में बढ़ सकती हैं सोने की कीमतें, जल्द कर लें खरीदारी
विश्लेषकों का मानना है कि निकट भविष्य में सोना सीमित दायरे में बना रहेगा, वजह मुद्रास्फीति कीमतों के प्रमुख कारक हैं. अगले हफ्ते होने वाली फेड की नीति बैठक के नतीजों पर सोने के कारोबारियों की नजर होगी. कमोडिटी एक्सपर्ट की मानें तो जुलाई के बाद सोना महंगा होगा, ऐसे में निवेश के लिहाज से आपको मोटा रिटर्न मिलेगा, लेकिन खरीदारी आपको महंगा पड़ेगा. Also Read – Gold price today, 20 July 2021: सोने-चांदी में जोरदार गिरावट, जानिए- आज किस भाव पर बिक रहा है 10 ग्राम सोना?